सिंगरौली/- पुलिस अधीक्षक मो.यूसुफ कुरैशी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के कुशल मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी निवास जीतेन्द्र सिंह भदौरिया को अवैध रेत परिवहन में लिप्त एक ट्रैक्टर वाहन को धर दबोचने में सफलता हाथ लगी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कुछ ट्रैक्टर गोपद नदी धार में अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन कर रहे है सूचना पर तत्काल हमराह स्टाप मौके स्थल पर रेड कर कार्यवाही किया जो गोपद नदी के किनारे रेत से नीले रंग का ट्रेक्टर मय ट्राली सहित भरा हुआ दिखाई दिया जिसे हमराह स्टाप घेरा बन्दी कर रोकने के लिए जैसे ही आगे बढ़ा तो ट्रैक्टर का चालक द्वारा हाइड्रोलिक प्रेसर का प्रयोग कर रेत खाली कर ड्राइवर दूरी का फायदा उठाकर गाड़ी की चाभी निकल कर भाग गया। मौके स्थल पर देखा तो नीले रंग का पावर ट्रैक कम्पनी का जिसमें सफेद रंग का राजिस्ट्रेशन नम्बर MP 66 A 3420 पाया गया है।उक्त ट्रैक्टर चालक एवं वाहन स्वामी का कृत अपराध पाये जाने पर अपराध धारा 379,414,भादवि.एवं 04/21 खान खनिज अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी निवास जीतेन्द्र सिंह भदौरिया,आशीष त्रिपाठी,संपत सिंह,अमर दीप सिंह,प्रवीण पाण्डेय की भूमिका रही।

keyboard_arrow_up
Skip to content