दिनांक 02,03-2023 को पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री शिव कुमार वर्मा की अगुवाई में एक साथ पूरे जिले में माल वाहक वाहनों में सवारी ढोने वालों एवं ओव्हर लोड सवारी वाहनों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिले के सभी थाना/चौकी स्तर पर सिंगरौली पुलिस द्वारा वाहनो की तलाशी, चेकिंग एवं चालानी कार्यवाही की गई ।

          अभियान के दौरान माल वाहक वाहनों में सवारी ढोने वालों एवं ओव्हर लोड सवारी वाहनों के विरुद्ध थाना मोरवा द्वारा 02 पिकअप, 01 ओटो एवं 01 बस में क्षमता से अधिक सवारी होने पर चालानी कार्यवाही की गई इसी प्रकार थाना नवानगर द्वारा भी 02 पिकअप माल वाहक वाहन होने के बावजूद भी सवारी ले जाने पर चालानी कार्यवाही की गई इसी प्रकार जिले के अन्य थाना/चौकी क्षेत्र में भी माल वाहक वाहनों में सवारी ढोने वालों एवं ओव्हर लोड सवारी वाहनों के विरुद्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा वाहन चालको को सख्त हिदायत दी गई की माल वाहक वाहनों में सवारी न ढोये एवं बस, आटो में क्षमता से अधिक सवारी न भरे। वाहनों में ओव्वहर लोड सवारी पाये जाने पर आगे भी उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।