अपराधियों के होश फाक्ता] गंभीर अपराधों के फरार लगभग एक सैकड़ा अपराधी धराये

45 जिला बदर अपराधियों को किया गया चेक

दिनांक 10,11-12-2022 की दरम्यानी रात्रि पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री बीरेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री शिव कुमार वर्मा की अगुवाई में एक साथ पूरे जिले में काम्बिंग ऑपरेशन चलाया गया जिसके तहत जिले के सभी थाना/चौकी स्तर पर 05 राजपत्रित अधिकारियों सहित 309 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा एक साथ हत्या] लूट] डकैती] बलात्कार सहित गंभीर अपराधों में लंबे समय से फरार वारण्टियों की तलाश एवं चेकिंग की गई। ऑपरेशन के दौरान कई सालो से फरार 12 स्थाई वारण्टी] 78 गिरफ्तारी वारण्ट तथा 01 फरार आरोपी (धारा 299 जा0फौ0) सहित हत्या] लूट एवं अन्य गंभीर अपराधों के 99 आरोपी हिरासत में लिये गये] जबकि 45 जिला बदर के अपराधियों की चेकिंग की गई। कॉम्बिंग के दौरान 02 ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में भी सिंगरौली पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान थाना वैढ़न द्वारा 19 अपराधियों को गिरफ्तार कर 03 जिला बदर के अपराधियों की चेकिंग की गई। इसी प्रकार थाना विन्ध्यनगर पुलिस द्वारा 14 अपराधियों को गिरफ्तार कर 07 जिला बदर के अपराधियों की चेकिंग] थाना नवानगर द्वारा 06 अपराधियों को गिरफ्तार कर 08 जिला बदर के अपराधियों की चेकिंग] थाना मोरवा द्वारा 10 अपराधियों को गिरफ्तार कर 06 जिला बदर के अपराधियों की चेकिंग] थाना बरगवां द्वारा 10 अपराधियों को गिरफ्तार कर 04 जिला बदर के अपराधियों की चेकिंग] थाना माड़ा द्वारा 05 अपराधियों को गिरफ्तार कर 10 जिला बदर के अपराधियों की चेकिंग] थाना जियावन द्वारा 08 अपराधियों को गिरफ्तार कर 02 जिला बदर के अपराधियों की चेकिंग] थाना सरई द्वारा 12 अपराधियों को गिरफ्तार कर 02 जिला बदर के अपराधियों की चेकिंग] थाना लंघाडोल द्वारा 02 अपराधियों को गिरफ्तार कर चेकिंग] थाना चितरंगी द्वारा 06 अपराधियों को गिरफ्तार कर 02 जिला बदर के अपराधियों की चेकिंग] थाना गढ़वा द्वारा 04 अपराधियों को गिरफ्तार कर 01 जिला बदर के अपराधियों की चेकिंग की गई। 

काम्बिंग ऑपरेशन के दौरान थाना बैढन द्वारा 01] थाना विध्यनगर 01] थाना मोरवा 02] थाना बरगवॉ 02] थाना माड़ा 01] थाना जियावन 02] थाना सरई 02 तथा थाना चितरंगी द्वारा 01 सहित गंभीर अपराधों के वांछित एवं लम्बे समय से फरार कुल 12 स्थाई वारण्टी गिरफ्तार किये गये। इसी प्रकार थाना वैढ़न 17] थाना विन्ध्यनगर 13] थाना नवानगर 06] थाना मोरवा 08] थाना बरगवॉ 08] थाना माड़ा 04] थाना जियावन 06] थाना सरई 05] थाना लंघाडोल 02] थाना चितरंगी 05 तथा थाना गढ़वा द्वारा 04 सहित गंभीर अपराधों की लम्बे समय से फरार कुल 78 गिरफ्तारी वारण्टी गिरफ्तार किये गए तथा थाना वैढ़न  द्वारा 01 फरार आरोपी (धारा 299 जा0फौ0) को गिरफ्तार किया गया। कॉम्बिंग के दौरान पुलिस कप्तान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के अलावा नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर श्री देवेश कुमार पाठक] अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिंगरौली श्री राजीव पाठक] उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री राजाराम धाकड़ एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहें।