सिंगरौली में डॉ. महेंद्र सिंह सिकरवार, पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन रीवा एवं श्री मो. यूसुफ कुरैशी, पुलिस उप महानिरीक्षक/ पुलिस अधीक्षक सिंगरौली ने लिया जन संवाद।
पुलिस की जनसुनवाई में जिले के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिकों ने बढ़चडकर उपस्थित हुए।
संपूर्ण जिले में 5 हजार से अधिक नागरिकों ने पुलिस के जनसंवाद में लिया हिस्सा।
जनसंवाद के दौरान पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से सुनी समस्या एवं प्राप्त किए गए सुझाव।
आज दिनांक 03-03-2024 को मैत्री सभागार थाना विंध्यनगर में पुलिस जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया उक्त कार्यक्रम में श्री राम निवास शाह, विधायक सिंगरौली, श्री राम सुमिरन गुप्ता, भाजपा जिला अध्यक्ष, श्री शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली, श्री जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह नागेश, श्री श्री सृजन वर्मा, एस.डी.एम, श्री ब्रजेंद्र पांडे, श्री रामसुमिरन गुप्ता भाजपा जिला अध्यक्ष, जिले के जनप्रतिनिधिगण, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिक, प्रबुद्धजन, विभिन्न व्यवसायों जैसे डॉक्टर, अधिवक्ता, शिकक्ष, व्यापार मंडलों के प्रतिनिधियों, जनसामान्य से जुडी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण आदि हिस्सा लिये।
“पुलिस जनसंवाद” में आमंत्रित गणमान्य नागरिकों से उनके निवास के क्षेत्र में सुरक्षा का वातावरण, पुलिस से अपेक्षा, सुरक्षा संबंधी समस्याओं व सुझाव प्राप्त किये किये गये तथा पुलिस कार्यप्रणाली के बारें में उन्हें अवगत कराया गया।
“पुलिस जनसंवाद” के माध्यम से समस्याओं तथा सुझाव पर क्या कार्यवाही प्रस्तावित है, इसकी जानकारी भी उपस्थित हुये गणमान्य नागरिकों को दी गई।